गुंगवाछ हत्याकांड में सुनवाई 15 को
सुलतानपुर, संवाददातागुंगवाछ हत्याकांड में सुनवाई 15 कोगुंगवाछ हत्याकांड में सुनवाई 15 कोगुंगवाछ हत्याकांड में सुनवाई 15 कोगुंगवाछ हत्याकांड में सुनवाई
सुलतानपुर, संवाददाता अमेठी के गुंगवाछ मौजा के राजापुर में दो साल पूर्व चार लोगों की सनसनीखेज हत्या के मामले में शुक्रवार को वकीलों के प्रस्ताव के कारण सुनवाई नहीं हो सकी।
चार लोगों की सनसनीखेज हत्या के चर्चित मुकदमे में प्रधान आशा तिवारी, प्रधानपति रामशंकर तिवारी, उनके पुत्र नितिन तिवारी, बृजेश यादव, रामदुलारे यादव, अखिलेश और अभिषेक आरोपी हैं। वकील संतोष पाण्डेय ने बताया कि सम्पत्ति विवाद में 15 मार्च 2022 को गुंगवाछ में सनसनीखेज घटना में संकठा यादव, हनुमान प्रसाद, अमरेश यादव और नइका देवी की हत्या और कई अन्य को घायल करने के आरोप में पूर्व प्रधान के पुत्र अमरजीत यादव ने केस दर्ज कराया था। एडीजे एकता वर्मा ने अगली सुनवाई 15 नवंबर को नियत की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।