Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सुल्तानपुरHearing Delayed in Defamation Case Against Rahul Gandhi Next Date Set for October 31

राहुल गांधी के मानहानि केस में सुनवाई फिर टली

सुलतानपुर में राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामले की सुनवाई विशेष मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा के अवकाश पर होने के कारण 31 अक्टूबर तक टल गई। भाजपा नेता विजय मिश्रा ने 2018 में यह मामला दर्ज कराया था, जिसमें...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरThu, 17 Oct 2024 05:52 PM
share Share

सुलतानपुर। रायबरेली के सांसद व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के मानहानि मामले में गुरुवार को विशेष मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा के अवकाश पर होने के चलते सुनवाई 31 अक्टूबर के लिए टल गई। परिवादी के अधिवक्ता सन्तोष पाण्डेय ने बताया कि विशेष कोर्ट में विचाराधीन केस में परिवादी की जिरह गुरुवार को होनी थी। कोतवाली देहात थाना के हनुमानगंज निवासी व भाजपा नेता विजय मिश्रा ने वर्ष 2018 में राहुल गांधी के विरुद्ध मानहानि का वाद कोर्ट में दर्ज कराया था। उन्होंने आरोप लगाया कि कर्नाटक चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी, इससे मैं आहत हुआ। कोर्ट में पांच साल तक राहुल गांधी की तलबी के लिए लंबी प्रक्रिया चली। समन के बाद राहुल गांधी ने बीती 20 फरवरी को कोर्ट में सरेंडर किया था। विशेष मजिस्ट्रेट ने उन्हें 25-25 हजार की दो जमानतें और निजी मुचलके पर जमानत दी थी। बाद में राहुल गांधी बीती 26 जुलाई को कोर्ट में पहुंचे और उन्होंने अपना बयान दर्ज करते हुए स्वयं को निर्दोष बताया। विशेष कोर्ट के मजिस्ट्रेट के अवकाश पर रहने के कारण गुरुवार को सुनवाई 31 अक्टूबर के लिए टल गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें