Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsHealth Department Raids Illegal Clinics in Baldirai Quack Doctors Flee

छापेमारी के बाद कई अवैध क्लीनिक बंद कराया

Sultanpur News - बल्दीराय में स्वास्थ्य विभाग की टीम की छापेमारीछापेमारी के बाद कई अवैध क्लीनिक बंद करायाछापेमारी के बाद कई अवैध क्लीनिक बंद करायाछापेमारी के बाद कई अव

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरSat, 4 Jan 2025 10:26 PM
share Share
Follow Us on

बल्दीराय में स्वास्थ्य विभाग की टीम की छापेमारी क्लीनिक बंद कर भागे झोलाछाप

फोटो नं. 20: बल्दीराय में दवा की दुकान चेक करते स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी

बल्दीराय, संवाददाता

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने झोलाछाप चिकित्सकों व अवैध क्लीनिक के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाकर छापेमारी की। इस दौरान अवैध क्लीनिक संचालकों में हड़कंप मच गया। दर्जनों झोलाछाप के क्लीनिक को बंद करा दिया गया। बल्दीराय तहसील क्षेत्र में दो दर्जनों की संख्या में अवैध तरीके से झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिक संचालित हैं,जहां ग्रामीण लोगों से क्लिनिकों पर दवा के नाम पर झोलाछाप जमकर उगाही कर चांदी काट रहे हैं।

शनिवार को डॉ. अशोक मिश्रा,डॉ.नन्दलाल यादव व वरिष्ठ फार्मासिस्ट केके दुबे ने स्वास्थ विभाग की टीम के साथ अरवल बाजार में डॉ हरि भवन यादव, डॉ पीएन यादव, सैनी बाजार में डॉ राजा राम यादव, गोविंदपुर में डॉ रामजी, डोभियारा में डॉ टीके सरकार (डॉ बंगाली),भवानीगढ़ में डॉ रमेश कुमार यादव व डॉ भीम सेन यादव की क्लीनिक पर छापेमारी की। इस दौरान कई झोलाछापों ने शटर डाल दिए और मौके से फरार हो गए। टीम ने अंदर जांच की तो मरीजों का इलाज चलता हुआ मिला। मौके से नशीले पदार्थ की दवाएं, इंजेक्शन, बोतल, सैंपल की दवाएं मिलीं,जिन्हें टीम द्वारा जब्त कर लिया गया।

कोट

काफी दिनों से झोलाछाप बिना डिग्री के यहां अवैध क्लीनिक चला रहे थे। शिकायत पर पूर्व में स्वास्थ्य विभाग द्वारा नोटिस दी गई। मगर झोलाछाप चिकित्सकों ने उसे नजरअंदाज कर दिया। छापेमारी कर क्लीनिक को बंद कराकर तीन दिन में संबंधित कागजात स्वास्थ्य विभाग कार्यालय में उपलब्ध कराने केआदेश दिए हैं। प्रस्तुत नहीं करने पर बड़ी कार्रवाई की जाएगी।

डॉ.रमेश यादव

चिकित्सा अधिकारी, बल्दीराय

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें