Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सुल्तानपुरHanumat Ram Leela Committee s Traditional Performance in Surapur

फुलवारी में राम-लक्ष्मण को देखकर मगन हुईं सीता

फोटो- सूरापुर पुरानी बाजार की हनुमत रामलीला समिति में मंचन करते कलाकार फुलवारी में राम-लक्ष्मण को देखकर मगन हुईं सीताफुलवारी में राम-लक्ष्मण को देखकर

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरTue, 5 Nov 2024 10:34 PM
share Share

फोटो- सूरापुर पुरानी बाजार की हनुमत रामलीला समिति में मंचन करते कलाकार सूरापुर, संवाददाता

पुरानी बाजार सूरापुर में हनुमत रामलीला समिति की ओर से आयोजित 10 दिवसीय ऐतिहासिक व पारम्परिक रामलीला मंचन के तीसरे दिन जनकपुर फुलवारी लीला का मंचन किया गया।

मंचन से पूर्व महादेव की अद्भुत व मनोरम झांकी की आरती शैलेश गुप्ता, सोनू सिंह पूर्व प्रधान शेषपुर, वंशीलाल बरनवाल, सुधीर बरनवाल, अरुण बरनवाल, पंकज गुप्ता, रविन्द्र वर्मा, रिंकू सिंह, भुल्लुर यादव, केदार सोनी, रमेश अग्रहरि, प्रेम प्रकाश जायसवाल, जेपी अग्रहरि ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विश्वामित्र की आज्ञा लेकर राम और लक्ष्मण जनकपुर देखने जाते हैं। जनकपुर फुलवारी पुष्प वाटिका में उनकी मुलाकात सीता की सखी चंचला से होती है। राम को देखकर चंचला अपना सुधि-बुधि खो देती है और राम की छवि का बखान सीता से करती है। चंचला फुलवारी में गुरु विश्वामित्र के लिए फूल तोड़ रहे राम को दिखाती है। फूल लेकर दोनों भाई गुरु जी के पास वापस लौट आते हैं। सीता जी गौरी मंदिर में राम जैसा पति पाने की इच्छा प्रकट करती हैं। रामलीला मंचन में शैलेश गुप्ता, बब्लू बरनवाल नन्दी, सुरेश गुप्ता, बालकृष्ण बरनवाल बब्लू,आदित्य बरनवाल, विक्रम मोदनवाल सहित अन्य का सहयोग सराहनीय रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें