Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सुल्तानपुरGST Raid on Family Collection Store in Sultanpur Reveals Massive Tax Evasion

सुलतानपुर-रेडीमेड कपड़े की दुकान पर जीएसटी का छापा

सुलतानपुर के मुरारी दास गली में जीएसटी अधिकारियों ने छापेमारी की। अयोध्या और सुलतानपुर के संयुक्त अधिकारियों ने जांच की, जिसमें कर चोरी की संभावना पाई गई। अधिकारियों ने जीएसटी पोर्टल पर लोड किए गए...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरFri, 25 Oct 2024 08:29 PM
share Share

सुलतानपुर, संवाददाता। शहर के मुरारी दास गली में स्थित परिवार कलेक्शन प्रतिष्ठान पर शुक्रवार को जीएसटी अफसरों ने छापेमारी की। छापेमारी में अयोध्या और सुलतानपुर के अफसरों की संयुक्त टीम शामिल रही। अफसरों को जांच में जीएसटी पोर्टल पर लोड किए गए पेपर और मौका मुआयना में बड़े पैमाने पर कर चोरी का की संभावना है। कार्रवाई को लेकर अन्य दुकानदारों में अफरातफरी मची रही। अयोध्या मंडल के जीएसटी ज्वाइंट कमिश्नर प्रशांत कुमार सिंह, सहायक आयुक्त सारिका सिंह,राज्य कर अधिकारी अनुराग पाण्डेय, कल्पना कनौजिया और जिले के राज्यकर अधिकारी कोमल श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार, राहुल शर्मा, बृजेश कुमार मौर्य समेत आठ अफसरों की संयुक्त टीम कार्रवाई में शामिल की गई है। छापेमारी के दौरान अफसरों ने सबसे पहले जीएसटी पोर्टल पर अपलोड किए गए पेपर को देखा। इसमें बड़ी खामियां मिली। पेपर में जो विक्री सामग्री दिखाई गई है उससे कई गुना सामग्री की बिक्री का स्टाक मिला। अफसरों की टीम ने अभिलेखों का मिलान शुरू किया। देररात्रि तक अफसरों की टीम जमा जीएसटी व बकाया जीएसटी और होने वाले जुर्माना का भी मिलान करती रही। ज्वाइंट कमिश्नर सिंह ने कहा कि अयोध्या मंडल में सुलतानपुर जिला जीएसटी चोरी में पहले नम्बर पर है। लोग पेपर को छुपा कर जीएसटी लाइसेंस ले लेते हैं। जांच के बाद इसका खुलासा होता है। पहले भी सर्राफा व्यवसाईयों के यहां छापेमारी में लाखों रुपए के जुर्माना की धनराशि वसूल की जा चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें