Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsGrand Kalash Yatra Marks Start of Shrimad Bhagwat Katha in Nauganvateer

श्रीमद्भागवत कथा का कलश यात्रा संग शुभारंभ

Sultanpur News - कुड़वार , संवाददाता नौगंवातीर गांव में रविवार से शुरू हो

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरSun, 23 Feb 2025 05:37 PM
share Share
Follow Us on
श्रीमद्भागवत कथा का कलश यात्रा संग शुभारंभ

कुड़वार , संवाददाता नौगंवातीर गांव में रविवार से शुरू हो रही श्रीमद्भागवत कथा को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा यात्रा निकाली गयी। पीत परिधान में पूरे भक्ति भाव के साथ गांव के सैकड़ों लोगों ने गोमती नदी तट पर जल पूजन किया । अयोध्या धाम के कथा व्यास स्वामी पागल दास की अगुवाई में मुख्य यजमान जगभवन सिंह व सवारी सिंह ने भागवत पुराण को सिर पर रखकर साथ में चल रही महिलाओं ने गंगा गोमती के तट पर जल भरकर और वैदिक मंत्रों के साथ पूजन किया। उसके बाद १०१महिलाओं ने कलश जल सिर पर धारण कर तप स्थली बाबा घीसाराय होते हुए गांव में घूमते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंची। जहां कथा आयोजक जगभवन सिंह ने देव पूजन किया। कथा व्यास ने श्रीमद्भागवत कथा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह कथा भगवान के परम भागवत के चरित्र की कथा है जो प्राणियों को सत्कर्म के मार्ग पर चलने का ज्ञान देते हुए मोक्ष मार्ग को प्रशस्त करती है।

इस मौके पर त्रिभुवन सिंह, लल्लन प्रसाद तिवारी,किरन सिंह, प्रियंका सिंह, रानी सिंह,सूर्यभद्र सिंह, वीरभद्र सिंह, रणभद्र सिंह, शिवबक्श सिंह,राम बली सिंह, धन्नजय सिंह, रणधीर, गिरीश तिवारी, अमरनाथ , चंद्र शेखर पांडे , चंद्र प्रकाश सिंह सुरेंद्र, जय प्रकाश , दुष्यंत, राम भवन सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें