Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsGrand Inauguration of Newly Built Auditorium in Jaysinghpur Block

ब्लाक सभागार का विधायक और प्रमुख ने किया उद्घाटन

Sultanpur News - फोटो- सभागार का उद्घाटन करते विधायक और प्रमुखब्लाक सभागार का विधायक और प्रमुख ने किया उद्घाटनब्लाक सभागार का विधायक और प्रमुख ने किया उद्घाटनब्लाक सभा

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरSat, 1 March 2025 10:56 PM
share Share
Follow Us on
ब्लाक सभागार का विधायक और प्रमुख ने किया उद्घाटन

फोटो- सभागार का उद्घाटन करते विधायक और प्रमुख बरौंसा, संवाददाता:

जयसिंहपुर ब्लॉक मुख्यालय में नवनिर्मित सभागार के सौंदर्यीकरण का कार्य पूर्ण होने पर शनिवार को भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक राजप्रसाद उपाध्याय (राजबाबू) ने समाजसेवी चंद्रशेखर शुक्ल, प्रभाकर शुक्ल और ब्लॉक प्रमुख राहुल शुक्ला,बीडीओ निशा तिवारी की उपस्थिति में फीता काटकर उद्घाटन किया।

क्षेत्र पंचायत से करीब साढ़े नौ लाख रुपये की लागत से सभागार का सौंदर्यीकरण किया गया है। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्यों को निरंतर गति देने के लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि यह सभागार क्षेत्रवासियों को समर्पित किया गया है। ब्लॉक प्रमुख राहुल शुक्ला ने अपने संबोधन में कहा कि इस सभागार से अब विभिन्न प्रशासनिक, सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन को एक बेहतर स्थान मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह सभागार स्थानीय लोगों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष रामजीत पाल, पिंटू कसौधन, प्रधान राजू वर्मा, प्रधान विक्की यादव, नवीन सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य पंच बहादुर वर्मा, अरुण वर्मा, सुनील वर्मा, जितेंद्र वर्मा, बबलू तिवारी, अंजनी यादव सहित कई गणमान्य नागरिक व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें