सुलतानपुर: इंस्टाग्राम पर प्यार का झांसा देने वाला गिरफ्तार,जेल
Sultanpur News - गोसाईंगंज पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुराचार करने वाले आरोपी बबलू को गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की गई। युवती को इंस्टाग्राम पर पहचान कर उसे...

गोसाईंगंज,संवाददाता। गोसाईगंज पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुराचार करने के वाले आरोपी को रविवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की गई है। थानाक्षेत्र एक गांव निवासी युवती 24 मार्च को नकाब पहनकर तीन हजार रुपया लेकर घर से बाजार के लिए निकली थी। इसके बाद वह घर नहीं लौटी। परिजनों ने जब खोजबीन शुरू किया तो उन्हें पता लगा कि लड़की एक नंबर पर बात करती थी। इसके बाद परिजनों ने एक अप्रैल को अज्ञात के खिलाफ बहला फुसलाकर भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने तीन अप्रैल को युवती को बरामद कर न्यायालय के समक्ष पेश किया।
पुलिस की जांच में निकलकर आया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के जरिए युवती की पहचान बबलू पुत्र दयाराम निवासी बाबरपुर अशोकनगर औरैया से हुई। आरोपी युवती को बहला फुसलाकर भगा ले गया। शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुराचार किया। कोर्ट में दिए बयान के आधार पर केस में दुराचार की धारा की बढ़ोतरी करते हुए, पुलिस ने आरोपी बबलू को रविवार सुबह उघड़पुर तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया कि न्यायालय ने आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।