लापता व्यवसाई और लापता महिला को पुलिस ने किया बरामद
गोसाईगंज, संवाददातालापता व्यवसाई और लापता महिला को पुलिस ने किया बरामदलापता व्यवसाई और लापता महिला को पुलिस ने किया बरामदलापता व्यवसाई और लापता महिला
गोसाईगंज, संवाददाता गुरुवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए भठ्ठा व्यवसायी को पुलिस ने शुक्रवार शाम को सुलतानपुर शहर क्षेत्र से और गुरुवार रात को गोसाईगंज मेले से गायब हुई वृद्ध महिला को रामगंज से बरामद कर लिया। व्यवसायी और महिला को परिवारजनो के सुपुर्द कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
गोसाईगंज थाने के गोसाईगंज कस्बा निवासी शमसुद्दीन जयसिंहपुर कोतवाली के नुमाएं में कॉन्ट्रैक्ट पर ईंट भठ्ठा चलाते हैं। गुरुवार सुबह वह अपने गोसाईगंज कस्बे में स्थित मकान से भठ्ठे पर जाने के लिए निकले थे। जिसके बाद वह घर नहीं लौटे। परिवारजन ने काफी खोजबीन के बाद गोसाईगंज थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। शुक्रवार शाम को शमसुद्दीन सुलतानपुर शहर इलाके में एक बाइक एजेंसी के पीछे मिले। गोसाईगंज पुलिस उन्हें अपने साथ थाने लाई और परिवारजन के सुपुर्द कर दिया। वहीं गुरुवार शाम को गोसाईगंज जन्माष्टमी मेले के दौरान फतेहपुर संगत गांव निवासी जानकी देवी पत्नी राम नरेश लापता हो गई थी। जिसको पुलिस ने रामगंज स्थित एक अस्पताल से बरामद कर लिया। थानाध्यक्ष प्रेम चन्द्र सिंह ने बताया व्यवसाई और महिला को बरामद कर उनके परिजनों को सुपुर्दगी कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।