दहेज हत्या की आरोपित सास भेजी गई जेल
Sultanpur News - गोसाईगंज,संवाददातादहेज हत्या की आरोपित सास भेजी गई जेलदहेज हत्या की आरोपित सास भेजी गई जेलदहेज हत्या की आरोपित सास भेजी गई जेलदहेज हत्या की आरोपित सास
गोसाईगंज,संवाददाता गोसाईगंज पुलिस ने गुरुवार को दहेज हत्या के मामले में आरोपित सास को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया। जहां से उसको जेल भेजने की कार्रवाई की गई है। पति और ससुर को पुलिस पहले की जेल भेज चुकी है। पुलिस को मामले में अब भी पांच आरोपितों की तलाश है।
थाना क्षेत्र दर्जीपुर गांव निवासी ताहिर की शादी डेढ़ वर्ष पहले दोस्तपुर थाने के दानूपट्टी गांव की रहने वाली सैरुननिशा के साथ हुई थी। आठ दिसंबर को सैरुननिशा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मौत की खबर पाकर बहन के ससुराल पहुंचे भाई मोहम्मद असलम ने घटना की सूचना पुलिस को दी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि के बाद विवाहिता के भाई ने पति, सास, ससुर, ननद, देवर सहित कुल आठ लोगों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। दहेज हत्या के आरोपित पति मोहम्मद ताहिर और ससुर मझले को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। गुरुवार को उपनिरीक्षक जितेंद्र यादव ने कांस्टेबल सुनीता देवी के साथ दहेज हत्या की आरोपित सास हजरातुल निशा पत्नी मझले को रामचन्द्रपुर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया न्यायालय ने आरोपिता को जेल भेजने की कार्रवाई की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।