Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsGlobal Hussaini Mission Organizes Blood Donation Camp in Sultanpur

मां-बेटे समेत 30 लोगों ने किया रक्तदान

Sultanpur News - सुलतानपुर, संवाददाता मां-बेटे समेत 30 लोगों ने किया रक्तदानमां-बेटे समेत 30 लोगों ने किया रक्तदानमां-बेटे समेत 30 लोगों ने किया रक्तदानमां-बेटे समेत 3

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरSat, 22 Feb 2025 06:24 PM
share Share
Follow Us on
मां-बेटे समेत 30 लोगों ने किया रक्तदान

सुलतानपुर, संवाददाता शनिवार को ग्लोबल हुसैनी मिशन के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें तीस लोगों ने रक्तदान किया। ब्लड डोनेशन कैम्प में मां बेटे ने संयुक्त रूप से रक्तदान कर समाज को संदेश दिया है।

राजकीय मेडिकल कॉलेज स्थित ब्लड बैंक में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ समाजसेवी प्रभाकर शुक्ला, ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ. आरके मिश्रा और डॉ. सुप्रणा ने फीता काटकर किया। सुबह दस बजे से शुरू हुआ कैम्प चार घंटे चला। जिसमें सदफ फातेमा और उनके पुत्र मोअज्जम ने संयुक्त रूप से रक्तदान किया। यहां स्वयं समाजसेवी प्रभाकर शुक्ला, अंजनी यादव, अमित तिवारी, संस्था अध्यक्ष अमन सुलतानपुरी, फरहान, सैफ, इमाम हैदर, अरबाब, अधिवक्ता आवेश हाश्मी आदि समेत तीस रक्तदानियों ने रक्तदान किया।

संस्था अध्यक्ष ने बताया कि उर्दू कैलेंडर के अनुसार यह शाबान का महीना है। जिसमें तीन तारीख को पैगम्बर मोहम्मद के नवासे हजरत इमाम हुसैन का जन्मदिवस है। सन 61 हिजरी में उन्होंने अपने 71 साथियों के साथ मिलकर अपने ख़ून का बलिदान देकर इंसानियत को बचाया था। इसी को दृष्टिगत रखते हुए पिछले चार वर्षों से इस माह में हम सब ब्लड डोनेट कर इंसानियत को संदेश देने का काम कर रहे हैं। उन्होंने ये भी बताया कि संस्था हर माह दर्जन भर मरीजों को निशुल्क रक्त उपलब्ध कराती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें