पोस्ट ऑफिस का जेनरेटर खराब होने से ग्राहक परेशान
लंभुआ तहसील के डाकघर में जेनरेटर खराब होने के कारण ग्राहकों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बिजली कटने पर डाकघर में सभी कार्य रुक जाते हैं, जिससे ग्राहकों को लंबा इंतजार करना पड़ता है। क्षेत्र...
लंभुआ, संवाददाता लंभुआ तहसील मुख्यालय पर स्थित डाकघर का जेनरेटर कई दिनों से खराब पड़ा हुआ है। जिससे डाकघर में आने वाले ग्राहकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
ग्राहकों का कहना है कि चाहे पैसा निकालने जो चाहे जमा करने जाओ, इसके अलावा आधार कार्ड बनवाना हो तथा अन्य किसी कार्य से डाकघर में अगर लोग जाते हैं तो जब तक बिजली रहती है तब तक वहां के कर्मचारी कार्य करते रहते हैं। जैसे ही बिजली कट जाती है वैसे ही कार्य ठप हो जाता है। बिजली काटने पर पैसा जमा करना हो या निकालना हो, ग्राहकों की पासबुक जमा करा लेंगे। जब बिजली आती है तब फिर कर्मचारी कार्य करना शुरू करते हैं। लगातार कार्य न होने के कारण ग्राहकों को काफी देर तक डाकघर में बैठना पड़ता है और कभी-कभी इमरजेंसी की स्थिति में तो और भी कार्य नहीं हो पाता है। क्षेत्र के ग्राहकों ने उप डाकपाल से शीघ्र खराब पड़े जेनरेटर को बनवाए जाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।