Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सुल्तानपुरGenerator Failure at Lambhua Post Office Causes Inconvenience for Customers

पोस्ट ऑफिस का जेनरेटर खराब होने से ग्राहक परेशान

लंभुआ, संवाददातापोस्ट ऑफिस का जेनरेटर खराब होने से ग्राहक परेशानपोस्ट ऑफिस का जेनरेटर खराब होने से ग्राहक परेशानपोस्ट ऑफिस का जेनरेटर खराब होने से ग्र

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरSat, 16 Nov 2024 11:06 PM
share Share

लंभुआ, संवाददाता लंभुआ तहसील मुख्यालय पर स्थित डाकघर का जेनरेटर कई दिनों से खराब पड़ा हुआ है। जिससे डाकघर में आने वाले ग्राहकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

ग्राहकों का कहना है कि चाहे पैसा निकालने जो चाहे जमा करने जाओ, इसके अलावा आधार कार्ड बनवाना हो तथा अन्य किसी कार्य से डाकघर में अगर लोग जाते हैं तो जब तक बिजली रहती है तब तक वहां के कर्मचारी कार्य करते रहते हैं। जैसे ही बिजली कट जाती है वैसे ही कार्य ठप हो जाता है। बिजली काटने पर पैसा जमा करना हो या निकालना हो, ग्राहकों की पासबुक जमा करा लेंगे। जब बिजली आती है तब फिर कर्मचारी कार्य करना शुरू करते हैं। लगातार कार्य न होने के कारण ग्राहकों को काफी देर तक डाकघर में बैठना पड़ता है और कभी-कभी इमरजेंसी की स्थिति में तो और भी कार्य नहीं हो पाता है। क्षेत्र के ग्राहकों ने उप डाकपाल से शीघ्र खराब पड़े जेनरेटर को बनवाए जाने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें