Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsGangster Act Action Against Siraj Ahmed 4 66 Crore Property Seized for Murder Charges

एक लाख के इनामी बदमाश सिराज की कुर्क की गई संपत्ति

Sultanpur News - सुलतानपुर में हत्याभियुक्त सिराज अहमद की 4.66 करोड़ रुपये की संपत्ति जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर जब्त की गई है। सिराज अधिवक्ता आजाद अहमद हत्याकांड का मुख्य आरोपी है। पुलिस ने उस पर 1 लाख रुपये का इनाम...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरMon, 10 March 2025 04:42 PM
share Share
Follow Us on
एक लाख के इनामी बदमाश सिराज की कुर्क की गई संपत्ति

हत्याभियुक्त द्वारा अपराध से अर्जित संपत्ति के खिलाफ कार्रवाई जिलाधिकारी के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई कार्रवाई

सुलतानपुर। एक लाख रुपए के इनामिया बदमाश सिराज अहमद की साढ़े चार करोड़ रुपए से ज्यादा की सम्पत्ति कुर्क कर ली गई। पुलिस ने यह कार्रवाई

जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर की है। सिराज अधिवक्ता आजाद अहमद हत्याकांड का मुख्य आरोपी है। पुलिस को काफी दिनों से उसकी तलाश है। पर, वह पुलिस के हाथ नहीं आ रहा है।

छह अगस्त 2023 को भुल्की बाईपास पर बदमाशों ने अधिवक्ता आजाद अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी थी। साथ ही उनके भाई को भी गोली मार कर घायल कर दिया था। मृतक के पिता सलीम अहमद ने नामजद एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस जांच में आठ लोग हत्या-साजिश में शामिल पाए गए। सात आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। मुख्य आरोपी सिराज अहमद डेढ़ साल से फरार है। पुलिस ने उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। पुलिस ने बताया कि सोमवार को सिराज अहमद की संपत्ति जब्त कर ली गई है। जब्त की गई संपत्ति की कीमत 4 करोड़ 66 लाख 11 हजार 300 रुपये है।

सिराज पर कुल 21 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें दो हत्या, चार हत्या के प्रयास और तीन गैंगस्टर एक्ट के मामले शामिल हैं। देहात कोतवाल सत्येंद्र कुमार सिंह की पहल पर यह कार्रवाई की गई है। सीओ लंभुआ अब्दुस सलाम ने बताया कि जब्त की गई संपत्ति में एक फॉर्च्यूनर, दो स्कॉर्पियो, एक महिंद्रा ट्रैक्टर, एक बाइक और एक ट्रैक्टर ट्रॉली शामिल है। इसके अलावा एक भू-संपत्ति भी जब्त की गई है। मामले की अगली सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में 27 फरवरी को होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।