Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsGang Arrested for Fraudulent Land Deed Scheme in Kadipur

भूमि बेचने के नाम पर सवा आठ लाख ठगे, केस दर्ज

Sultanpur News - कादीपुर में बैनामा के बहाने ठगी करने वाले गिरोह के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया है। राजेंद्र वर्मा ने आरोप लगाया कि हौंसला प्रसाद सिंह और उसके साथियों ने उसे बैनामा लिखने का झांसा देकर आठ लाख...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरFri, 9 May 2025 11:37 PM
share Share
Follow Us on
भूमि बेचने के नाम पर सवा आठ लाख ठगे, केस दर्ज

कादीपुर, संवादाता। बैनामा के बहाने मोटी रकम ठगने वाले गिरोह के विरुद्ध कोतवाली पुलिस ने नामजद केस दर्ज किया है। क्षेत्र के तवक्कलपुर नगरा निवासी राजेंद्र वर्मा का आरोप है कि उसे बैनामा लिखने का झांसा देकर अखंडनगर थाना क्षेत्र के सजमपुर निवासी हौंसला प्रसाद सिंह, अमित सिंह, प्रदीप सिंह और देवेंद्र सिंह ने आठ लाख छब्बीस हजार रुपए ले लिए। जब बैनामा लिखने के लिए कहा तो पहले टाल मटोल करते रहे। इसके बाद फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगे। कोतवाली पुलिस ने चारों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है। हौसला सिंह के विरुद्ध इसी कोतवाली में एक मुकदमा फर्जी व्यक्ति को खड़ा करके बैनामा लिखने का राम दुलार मौर्य द्वारा भी लिखाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें