गाजे-बाजे के साथ निकली गणेश विसर्जन यात्रा
Sultanpur News - बल्दीराय, संवाददातागाजे-बाजे के साथ निकली गणेश विसर्जन यात्रागाजे-बाजे के साथ निकली गणेश विसर्जन यात्रागाजे-बाजे के साथ निकली गणेश विसर्जन यात्रागाजे-
बल्दीराय, संवाददाता तहसील बल्दीराय क्षेत्र के कई स्थानों पर गणेश चतुर्थी के अवसर पर चल रहे गणेश महोत्सव का शनिवार को समापन हो गया। क्षेत्र के विंदेश्वरीगंज, देहली ,पारा, तिरहुत वलीपुर सहित कई स्थानों से गणेश चतुर्थी पर गणेश महोत्सव धूमधाम से मनाया गया ।
शनिवार को गणेश पूजा समितियों के कार्यकर्ताओं द्वारा गणेश भगवान की विधिवत पूजन-अर्चन के पश्चात स्थापित गणेश मूर्ति को विसर्जित करने के लिए गाजे बाजे के साथ शोभा यात्रा निकाली गई । शोभा यात्रा में भक्त गण गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों से और धार्मिक धुनों पर खूब थिरके।ग णेश महोत्सव विसर्जन में प्रशासनिक अमला सक्रिय रहा। शाम तक इसौली गोमती घाट पर गणेश प्रतिमा को विसर्जित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।