Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सुल्तानपुरFour Injured in Car Flip on Purvanchal Expressway Assault on Driver

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे: तेज रफ्तार कार पलटने से चार घायल

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे: तेज रफ्तार कार पलटने से चार घायलपूर्वांचल एक्सप्रेस वे: तेज रफ्तार कार पलटने से चार घायलपूर्वांचल एक्सप्रेस वे: तेज रफ्तार कार

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरThu, 5 Sep 2024 06:28 PM
share Share

बल्दीराय। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार कार पलटने से चार लोग घायल हो गए। कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई । इसमें चालक को गंभीर चोटें आईं हैं। गुरुवार को कार चालक पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के रास्तेआगरा से बिहार जा रहे थे। बल्दीराय थाना क्षेत्र के माईल स्टोन 100.6 पर तेज रफ्तार होने के कारण अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर कार पलट गई । इसमें बृजमोहन , रिंकू कुमारी, अर्नव , ध्रुव व ड्राइवर रिषि निवासी गांधी नगर आगरा घायल हैं। घायलों को यूपिडा कर्मियों ने जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है । एक्सीडेंट कार को टोल प्लाजा पर खड़ी करवा दिया गया है।

...........................

चार पहिया वाहन सवारों ने कार सवार को पीटा

घटना का सीसीटीवी फुटेज के कमरे में कैद हो गया है

पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई

कूरेभार संवाददाता

कूरेभार थाना से चंद कदम की दूरी पर गुरुवार शाम दो चार पहिया वाहन सवार बदमाशों ने कार सवार विद्यालय संचालक और उसके सहयोगी को रोककर सरेराह पिटाई की। बीच बचाव में आए और साथ में रहे सहयोगी को पीटा। जाते-जाते हजारों की नकदी व सोने की चेन छीनकर फरार हो गए।

गोसाईगंज थाना क्षेत्र के इसहाकपुर गांव निवासी सार्थक वर्मा पुत्र धीरेंद वर्मा गुरुवार शाम को अपने एक सहयोगी के साथ रिश्तेदार की कार से कूरेभार सेमरी रोड मछली मंडी में आए थे। आरोप है कि इसी बीच दो कार पर सवार करीब आधा दर्जन युवक उतरे। सार्थक वर्मा की गाड़ी के बारे में उनसे पूछताछ करते हुए खींचकर मारपीट शुरू कर दी। साथ में गोसाईगंज थाना क्षेत्र के तियरी निवासी मोहम्मद आलम पुत्र फखरे आलम जब बीच बचाव की कोशिश की। आरोपियों ने उसे भी गाड़ी से नीचे खींचकर सड़क के किनारे जमकर पिटाई कर करते हुए सार्थक की जेब में रखे गए करीब₹ 46 हजार नकदी व सोने की चेन छीनकर गाड़ी में तोड़फोड़ करते हुए जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। घटना का सीसीटीवी फुटेज के कमरे में कैद हो गया है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित की तहरीर मिली है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख