देश की सीमाएं सुरक्षित सेना की यशगाथा : रमेश
पूर्व सैनिक सेवा परिषद का प्रांतीय सम्मेलन सुलतानपुर में संपन्न हुआ। मेजर जनरल राजीव पंत की अध्यक्षता में, मुख्य अतिथि रमेश ने भारतीय सेना के गौरव को उजागर किया। रेवती रमण तिवारी को काशी प्रांत का...
पूर्व सैनिक सेवा परिषद का प्रांतीय सम्मेलन संपन्न रेवती रमण तिवारी बने काशी प्रांत के अध्यक्ष
सुलतानपुर, संवाददाता
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक परिषद का प्रांतीय सम्मेलन आयोजित हुआ। प्रदेश भर से आए पूर्व सैनिकों के बीच मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे प्रांत प्रचारक रमेश, अध्यक्ष मेजर जनरल राजीव पंत विभाग प्रचारक श्रीप्रकाश, डॉ रमाशंकर मिश्रा, डॉक्टर एके सिंह, कैप्टन इंदल सिंह, मेजर जनरल आरके गुप्ता का संगठन के महामंत्री रेवती रमण तिवारी समेत पूर्व सैनिकों ने जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष मेजर जनरल राजीव पंत ने किया।
यहां पूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए रमेश ने कहा कि भारतीय सेना का गौरवशाली इतिहास रहा है। देश का सैनिक मां भारती की बलिवेदी पर प्राण न्योछावर करने के लिए सदैव तत्पर है। जिस गांव में एक भी पूर्व सैनिक है वह गांव अनुशासित है और उस गांव को नेतृत्व मिलता है। सशक्त भारत के लिए सशक्त सेनाओं की बड़ी आवश्यकता है। अग्नि वीर योजना देश में सैन्य शक्ति की दूरदर्शिता का एक सफल प्रयास है। पूर्व सैनिकों का यह संगठन पूरी तरह अनुशासित है और सामाजिक जिम्मेदारी को समझता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए परिषद के प्रदेश अध्यक्ष मेजर जनरल राजीव पंत ने कहा कि पूर्व सैनिकों की व्यवस्थाएं वर्तमान सरकार में बहुत अच्छी हुई। विश्व में चौथे नंबर की सेना होने का उन्हें गर्व अनुभव होता है। देश की बाहरी चुनौतियों से लड़ने के लिए देश के सैनिक पूरी तरह तैयार हैं। अंदरुनी चुनौतियों से निपटने के लिए सैनिक होने की आवश्यकता नहीं है। हर नागरिक का कर्तव्य है कि जहां मिलावट हो, भ्रष्टाचार हो या अवैध गतिविधियां चल रही हों, वहां शासन और प्रशासन को अवगत कराते हुए उसे दूर करने की दिशा में प्रयास करें। मंच से रेवती रमण तिवारी को काशी प्रांत का अध्यक्ष घोषित किया गया। जिला अध्यक्ष सुदीप मिश्रा, धर्मदेव सिंह, अयोध्या प्रसाद वर्मा, कैप्टन एसएन त्रिपाठी, परिक्रमा सिंह, एसबी मिश्रा, अरुण उमाशंकर त्रिपाठी एलएन सिंह, रामविलास मिश्रा, विजय सिंह, प्रदीप पांडेय, इंद्रजीत दुबे आदि मौजूद रहे। संचालन डॉ देवेंद्र तोमर व मेजर आनंद टंडन ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।