पूर्व एमएलसी दीपक सिंह समेत पांच का सरेंडर, रिहा
Sultanpur News - सुलतानपुर, संवाददाता कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी व केंद्रीय मंत्री
सुलतानपुर, संवाददाता कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बीच हुए विवाद में प्रदर्शन कर पुतला फूंकने के मामले में आरोपी पूर्व एमएलसी दीपक सिंह समेत पांच आरोपियों ने सोमवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। एमपी-एमएलए कोर्ट के मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा ने आरोपियों को सशर्त जमानत पर रिहा कर दिया।
अमेठी से कांग्रेस के पूर्व एमएलसी दीपक सिंह, साथी मनोज कश्यप, सदाशिव, अखिलेश मिश्र व योगेंद्र प्रताप सिंह गौरीगंज थाने में 29 जुलाई 2022 को हुई घटना में आरोपी हैं। मामले में अमेठी के कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल और योगेंद्र मिश्र समेत 131 लोगों के खिलाफ दरोगा राजेश कुमार ने केस दर्ज कराया था। आरोप है कि लोकसभा में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बीच हुए विवाद के विरोध में कांग्रेसियों ने सरकार विरोधी नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया तथा रायबरेली- सुलतानपुर मार्ग स्थित सब्जी मंडी तिराहा गौरीगंज में स्मृति ईरानी का पुतला फूंका। पुलिस ने पूर्व एमएलसी दीपक सिंह समेत 28 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी। सरेंडर करने वाले पांच आरोपियों को कोर्ट ने जमानतों और निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।