सुलतानपुर-आग में पांच घरों की गृहस्थी जलकर राख
Sultanpur News - बल्दीराय (सुलतानपुर)। हिन्दुस्तान संवाद बल्दीराय थानांतर्गत बाजार बल्दीराय कस्बे में रविवार की सुलतानपुर-आग में पांच घरों की गृहस्थी जलकर...
बल्दीराय (सुलतानपुर)। हिन्दुस्तान संवाद
बल्दीराय थानांतर्गत बाजार बल्दीराय कस्बे में रविवार की दोपहर अज्ञात कारणों से आग लग जाने से पांच घरों की सम्पूर्ण गृहस्थी जलकर राख हो गई।
बल्दीराय कस्बे में लगभग 2:30 बजे दिन में अकबाल मनिहार की सरिया से अचानक आग की लपटें उठी और देखते देखते पड़ोस के विपिन, कलहू,बदल, भवानी फेर,माताफेर सहित कई अन्य के घरों को अपने आगोश में ले लिया ।ग्रामीणों ने फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाया।अग्निकांड में ग्रामीणों के घर का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। निवर्तमान ग्राम प्रधान बीही निन्दूरा श्रीपाल पासी ने मौके पर पहुंचकर अग्नि पीड़ितों को मदद का आश्वासन दिया। हल्का लेखपाल तथा राजस्व विभाग का कोई अधिकारी गांव में पीड़ित परिवार तक नहीं पहुंचा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।