Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsFire Incident in Pandeypur Village Causes Significant Loss to Local Family

सुलतानपुर: आवासीय छप्पर जलने से हजारों का नुकसान

Sultanpur News - गोसाईगंज के पांडेयपुर गांव में रविवार रात एक आवासीय छप्पर में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक हजारों का सामान जलकर राख हो चुका था। पीड़ित हीरालाल...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरMon, 9 Dec 2024 05:46 PM
share Share
Follow Us on

गोसाईगंज,संवाददाता गोसाईगंज थानाक्षेत्र के पांडेयपुर गांव में रविवार रात को एक आवासीय छप्पर में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाते हजारों का सामान जलकर राख हो चुका था। थानाक्षेत्र पांडेयपुर गांव निवासी हीरालाल अपनी पत्नी के साथ आवासीय छप्पर के नीचे जीवन यापन करते थे। रविवार रात करीब दस बजे संदिग्ध परिस्थितियों में आवासीय छप्पर में आग लग गई। ग्रामीण निजी संसाधन से जबतक आग पर काबू पाते आवासीय छप्पर के नीचे रखा राशन,कपड़ा और पांच हजार रुपया जलकर राख हो चुका था। पीड़ित ने मामले की सूचना स्थानीय लेखपाल को दी है। वहीं पीड़ित का कहना है उसका अग्निकांड में हजारों का नुकसान हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें