अज्ञात कारणों से आवासीय छप्पर में लगी आग
Sultanpur News - चांदा के बैंती खुर्द गांव में एक आवासीय छप्पर में आग लग गई, जिससे हड़कंप मच गया। आग इतनी तेजी से फैली कि छप्पर पूरी तरह जल गया, लेकिन समय रहते लोगों ने बाहर निकलकर जान बचाई। स्थानीय ग्रामीणों ने आग...

चांदा, संवाददाता। स्थानीय चांदा कोतवाली क्षेत्र के बैंती खुर्द गांव में शनिवार की दोपहर एक आवासीय छप्पर में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते पूरे छप्पर को अपनी चपेट में ले लिया। गनीमत रही कि समय रहते लोगों ने बाहर निकलकर जान बचाई। घटना बैंती खुद गांव के संतलाल पुत्र कोलई के घर पर घटी। जब वह और उनके परिवारजन छप्पर के अंदर आराम कर रहे थे। अचानक छप्पर से धुआं उठता देख घर में मौजूद लोगों को लगा कि आग लग गई और वह तत्काल चीखते चिल्लाते बाहर भागे। देखते ही देखते आग की लपटें तेज हो गईं।
जिससे आसपास अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय ग्रामीणों ने बिना देर किए बाल्टियों और पाइपों की मदद से आग बुझाने की कोशिश शुरू की। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक छप्पर पूरी तरह जलकर खाक हो चुका था। आग लगने की घटना में घर में रखा सारा घरेलू सामान जलकर राख हो गया। सूचना मिलने पर डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।