पेड़ से टकरा जाने के कारण बाइक सवार युवक की मौत
Sultanpur News - कादीपुर, संवाददाता पेड़ से टकरा जाने के कारण बाइक सवार युवक की मौतपेड़ से टकरा जाने के कारण बाइक सवार युवक की मौतपेड़ से टकरा जाने के कारण बाइक सवार
कादीपुर, संवाददाता सड़क के किनारे स्थित पेड़ से टकरा जाने से एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घयल हो गया। आसपास के लोगों की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया। वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
कोतवाली क्षेत्र के बनके गांव के शीतला प्रसाद वर्मा (21) के पुत्र शरद कुमार वर्मा बाइक से शनिवार को लगभग 3:30 बजे अपने घर से कादीपुर की तरफ आ रहे थे। वे जैसे ही गांव के चौराहे पर पहुंचे। तभी बाइक सड़क के किनारे स्थित पेड़ से टकरा गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीण उन्हें लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कादीपुर आ रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। मृतक शरद कुमार वर्मा शनिवार की सुबह लगभग 9:30 बजे मुंबई से अपने घर आए थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक हेलमेट नहीं पहना था। मृतक शरद कुमार वर्मा तीन भाई व एक बहन थे। जिसमें बड़े भाई प्रदीप कुमार वर्मा दिल्ली में तथा दूसरे नंबर पर मृतक शरद कुमार वर्मा मुंबई में एवं छोटे भाई शिवम वर्मा मुंबई में प्राइवेट नौकरी करते थे। बहन प्रिया वर्मा की शादी हो चुकी है। पिता शीतला प्रसाद वर्मा घर पर रह कर खेती बारी करते है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।