सहकारी समितियों पर डीएपी खाद उपलब्ध नहीं
विकास खण्ड प्रतापपुर कमैचा क्षेत्र में किसानों के लिए डीएपी खाद की कमी गंभीर समस्या बन गई है। आठ बी पैक्स समितियों में से कई जगहों पर डीएपी खाद उपलब्ध नहीं है, जिससे किसान सुबह से समितियों के चक्कर...
चांदा,संवाददाता। विकास खण्ड प्रतापपुर कमैचा क्षेत्र में कुल आठ बी पैक्स समितियां हैं। वर्तमान में रबी की फसल की बुवाई के कारण डीएपी खाद किसानों के लिए संजीवनी बूटी बनी हुई है। जिसके लिए किसान सुबह से समिति के चक्कर काटते नजर आते हैं। सोमवार को क्षेत्र के बी पैक्स समिति राजपुर, कोइरीपुर, मरछे, मल्हीपुर, अमरुपुर से जानकारी की गई तो पता चला कि इन जगहों पर डीएपी खाद उपलब्ध नहीं है। जिससे किसानों को समितियों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। वहीं राजपुर अमरुपुर समिति पर एक बार भी डीएपी की बोरियां नहीं भेजी गयी है। प्रमुख रूप से सरसों, आलू ,गेंहू आदि की फसल की बुआई का समय है। समितियों पर डीएपी खाद नदारद रहना किसानो के लिए बड़ी मुसीबत बन गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।