सीओ के आश्वासन पर किसानों का धरना समाप्त
फोटो नं. 7 - लंभुआ में धरना दे रहे किसानों को समझाते सीओ सीओ के आश्वासन पर किसानों का धरना समाप्तसीओ के आश्वासन पर किसानों का धरना समाप्तसीओ के आश्वास
फोटो नं. 7 - लंभुआ में धरना दे रहे किसानों को समझाते सीओ लंभुआ, संवाददाता
लंभुआ कोतवाली परिसर में पिछले सात दिन से धरने पर बैठे भारतीय किसान यूनियन हिन्द गुट के प्रदेश अध्यक्ष प्रभात कुमार उर्फ सूरज सिंह ने कहा कि कुछ अराजकतत्वों के प्रयास से पुलिस में हमारे तथा कार्यकर्ता के ऊपर बिना जांच पड़ताल किए मुकदमा दर्ज कर लिया था। इसके विरोध में धरना शुरू किया गया था। सीओ के आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया गया।
किसान नेता ने कहा कि पुलिस कार्रवाई के विरोध में पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ता के साथ अनशन पर बैठ गए थे। स्वास्थ्य ज्यादा खराब होता देख सीओ ने आश्वासन के साथ अनशन तुड़वा दिया था। लेकिन हम लोगों ने धरना जारी रखा था। दो दिन पूर्व संगठन में 10 नवंबर को समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री आवास जाने की चेतावनी दी थी। फिर गुरुवार को सीओ ने आकर बताया कि जांच के बाद आप लोगों पर दर्ज मुकदमा समाप्त कर दिया गया है तथा अन्य समस्याओं के शीघ्र निस्तारण करने का आश्वासन दिया। किसान नेता श्री सिंह ने कहा कि सातवें दिन सीओ के आश्वासन पर धरना समाप्त कर दिया गया है।
सीओ अब्दुस सलाम ने बताया कि जांच के बाद किसान पदाधिकारियों पर दर्ज मुकदमा समाप्त कर दिया गया है। शेष समस्याओं का भी लगभग लगभग निस्तारण हो चुका है। मौके पर अशोक विश्वकर्मा, नंदलाल चौरसिया, विपिन सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, लाल चंद्र भारती, वीरेंद्र प्रताप सिंह, महेश मिश्रा, राजपति तिवारी, रामकिशोर वर्मा, इंद्रावती, मीरा, शीला आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।