लचर कानून व्यवस्था के विरोध में धरने पर बैठे किसान
लंभुआ, संवाददातालचर कानून व्यवस्था के विरोध में धरने पर बैठे किसानलचर कानून व्यवस्था के विरोध में धरने पर बैठे किसानलचर कानून व्यवस्था के विरोध में धर
लंभुआ, संवाददाता लचर कानून व्यवस्था के विरोध में लंभुआ में पांचवें दिन भी किसानों का धरना जारी रहा। किसानों ने 10 नवंबर को काफी संख्या में लखनऊ जाकर समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराने का निर्णय लिया है।
लंभुआ कोतवाली परिसर में भारतीय किसान यूनियन हिन्द गुट के प्रदेश अध्यक्ष प्रभात कुमार उर्फ सूरज सिंह अपने ऊपर दर्ज मुकदमे तथा विभिन्न समस्याओं के विरोध में अनशन पर बैठे थे। उनका स्वास्थ्य बिगड़ता देख सीओ अब्दुल सलाम ने समझा बूझाकर उनका अनशन तुड़वा दिया था। लेकिन समस्याओं के निस्तारण तक प्रदेश अध्यक्ष ने धरना जारी रखने का निर्णय लिया था। प्रदेश अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि यहां की कानून व्यवस्था फेल हो गई है। बिना जांच पड़ताल के ही मुकदमा लिख लिया जा रहा है तथा किसानों के विभिन्न मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी प्रकरण को लेकर 10 नवंबर को हजारों की संख्या में किसान मुख्यमंत्री आवास पहुंचेंगे और उन्हें समस्याओं से अवगत करवाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।