धान की फसल को चटकर गए सूंड़ी कीट

लंभुआ तहसील क्षेत्र के तातोंमुरैनी, मलाक दोषपट्टी और चौकिया गांवों में किसानों की धान की फसलों को सूंड़ी कीट ने भारी नुकसान पहुंचाया है। किसानों ने बताया कि कीट ने धान की बाली काटकर गिरा दी, जिससे फसल...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरTue, 19 Nov 2024 06:13 PM
share Share

लंभुआ, संवाददाता लंभुआ तहसील क्षेत्र के तातोंमुरैनी, मलाक दोषपट्टी, चौकिया आदि दक्षिण क्षेत्र के गांव में नहर के किनारे धान के खेतों में सूंड़ी कीट लग जाने से किसानों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा। किसानों ने बताया कि हमारी धान की फसलों को काफी मात्रा में काटने से पहले ही यह कीड़ा धान की बाली को काटकर गिरा दिए। जिससे काफी नुकसान हुआ। किसानों ने बताया कि यह की थानों की बाली को काटकर जमीन पर गिरा देते हैं और तना खड़ा रह जाता है। फसल की लागत भी निकालना मुश्किल हो गया है। सहायक विकास अधिकारी कृषि विमल पांडे ने कहा कि धान की फसल पूरी तरह कट गई है, अब इस तरह के किसी भी कीट का कोई मतलब नहीं रह गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें