सुलतानपुर-किसान नेताओं ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
लंभुआ में किसानों ने लचर पुलिस व्यवस्था के खिलाफ ज्ञापन सौंपा। भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने कहा कि क्षेत्र में कई चोरी की घटनाएं हुईं, लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। मुख्यमंत्री से...
लंभुआ, संवाददाता। लंभुआ में लचर पुलिस व्यवस्था का आरोप लगाते हुए आक्रोशित किसान संगठन के नेताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। भारतीय किसान यूनियन हिंद गुट के जिला अध्यक्ष कमलेश वर्मा के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपते हुए प्रदेश अध्यक्ष प्रभात कुमार उर्फ सूरज सिंह ने कहा कि क्षेत्र में लगभग दर्जन भर चोरी हुई और पुलिस ने मुकदमा भी लिखा, लेकिन अभी तक किसी भी चोरी की घटना का खुलासा पुलिस नहीं कर पाई। क्षेत्र में अराजक तत्व सक्रिय हैं। इसके अलावा कई चोरी की घटना का तो मुकदमा ही दर्ज नहीं किया गया। जब कभी एसपी से लेकर उच्च अधिकारियों से संपर्क किया जाता है तो फोन सिर्फ उनके पीआरओ उठाते हैं, अधिकारियों से वार्ता नहीं हो पाती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को ज्ञापन के माध्यम से लंभुआ की लचर पुलिस व्यवस्था के बारे में अवगत करवाया जा रहा है और कार्रवाई की मांग की गई है। सुधारना होने पर संगठन आंदोलन करेगा। मौके पर राजपति तिवारी, धीरेंद्र प्रताप सिंह, अशोक विश्वकर्मा, लाल चंद्र भारती, बृजलाल प्रजापति, सत्येंद्र चौहान, प्रशांत सिंह, दिनेश सिंह, रमेश कुमार, कृष्ण सिंह, रामकिशोर वर्मा, देवता दीन यादव, मीरा, गीता, मालती, मुन्नी वर्मा, दुर्गावती आदि किसान मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।