सुलतानपुर: संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला किसान का शव
Sultanpur News - गोसाईगंज के रामदासपुर गांव में एक किसान सोमवार शाम खेत की तरफ गया और मंगलवार सुबह संदिग्ध अवस्था में मृत पाया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट...
गोसाईगंज,संवाददाता। गोसाईगंज थानाक्षेत्र के रामदासपुर गांव में सोमवार शाम को खेत की तरफ गया किसान मंगलवार सुबह संदिग्ध अवस्था में मृत पाया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। गोसाईगंज थाने के रामदासपुर निवासी लालता प्रसाद कनौजिया (65) सोमवार शाम को जानवरो को चारा लाने के लिए खेत में गए थे।मंगलवार सुबह उनका शव उन्हीं के धान के खेत के बगल जमीन पर पड़ा मिला। मृतक के मुंह से खून निकला हुआ था। शव के करीब पशुओं का चारा और हंसिया पड़ी मिली है। किसान की मौत किन परिस्थितियों में हुई यह स्पष्ट नहीं हो सका है। परिवारजन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थानाध्यक्ष प्रेम चंद्र सिंह ने बताया शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।