Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsFake Exam Candidate Caught with Fraudulent PAN Card at Gopal Public School Sultanpur

सुलतानपुर: सीटेड में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते पकड़ा गया मुन्ना भाई

Sultanpur News - गोपाल पब्लिक स्कूल ओमनगर परीक्षा केन्द्र पर उसे दबोचा गया टेक्निकल टीम

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरSun, 15 Dec 2024 04:27 PM
share Share
Follow Us on

गोपाल पब्लिक स्कूल ओमनगर परीक्षा केन्द्र पर उसे दबोचा गया टेक्निकल टीम की जांच में फर्जी पैन कार्ड के जरिए पकड़ में आया

सुलतानपुर। कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित गोपाल पब्लिक स्कूल ओमनगर परीक्षा केन्द्र पर रविवार को दूसरे के स्थान पर परीक्षा में बैठे मुन्ना भाई को दबोच लिया गया। स्कूल प्राचार्य की तहरीर पर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पकड़ा गया युवक गौरव कुमार सिंह पुत्र झारखंडे सिंह निवासी इंद्रपुर छीड़ी थाना शादीयाबाद गाजीपुर का रहने वाला है। वह प्रयागराज के तेलीयरगंज अंतर्गत मेंहदौरी निवासी प्रकाश वीर मिश्रा के स्थान पर फर्जी परीक्षा दे रहा था।

रविवार को गोपाल पब्लिक स्कूल में सीटेड की परीक्षा चल रही थी। प्रथम पाली में सुबह 9:30 से दिन में 12 बजे तक परीक्षा आयोजित थी। इस क्रम में प्रयागराज के तेलीयरगंज अंतर्गत मेंहदौरी निवासी प्रकाश वीर मिश्रा के स्थान पर फर्जी परीक्षा देते हुए गौरव कुमार सिंह पुत्र झारखंडे सिंह निवासी इंद्रपुर छीड़ी थाना शादीयाबाद गाजीपुर को पकड़ा गया। वह फर्जी पैन कार्ड के जरिए पकड़ में आया। वो फर्जी कार्ड से स्कूल के अंदर पहुंचा था और परीक्षा दे रहा था। इस बीच तकनीकी टीम पहुंची जिसने उसे पकड़ लिया। उसने टीम को बताया कि आदित्य से 60 हजार में ठेका लेकर वो परीक्षा देने आया था।

गौरव ने बताया कि मुझे पैसे की बहुत जरूरत थी इसलिए ऐसा किया अब मुझे माफ़ कर दे। मुन्ना भाई को पुलिस बुलाकर उसके हवाले किया गया। पुलिस उसे लेकर कोतवाली नगर ले आई है। नगर कोतवाल नारद मुनि सिंह ने बताया कि केंद्र व्यस्थापक रजनीश श्रीवास्तव ने तहरीर दी है। उसके आधार पर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें