Failed Water Supply Scheme in Delhi Village Residents Struggle for Water देहली बाजार में शो पीस बनी पानी की टंकी, Sultanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsFailed Water Supply Scheme in Delhi Village Residents Struggle for Water

देहली बाजार में शो पीस बनी पानी की टंकी

Sultanpur News - बल्दीराय, संवाददाता धनपतगंज विकास खंड के देहली ग्राम समूह पेयजल योजना द्वारा

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरTue, 1 April 2025 06:45 PM
share Share
Follow Us on
देहली बाजार में शो पीस बनी पानी की टंकी

बल्दीराय, संवाददाता धनपतगंज विकास खंड के देहली ग्राम समूह पेयजल योजना द्वारा बनाई गई पानी की टंकी फेल साबित हो रही है। इस पानी की टंकी का उद्घाटन तत्कालीन मंत्री पंडित जय नारायण तिवारी ने एक दिसंबर 2001 को किया था। परंतु पानी की टंकी साल दो साल चलने के बाद बंद हो गई।

इस टंकी से पूरे शुक्ल, देहली कस्बा,भेलई का पुरवा ,खानाजोत, कनपुरियन का पुरवा समेत कई गांव में पानी की सप्लाई की जाती थी, इस समय टंकी का हाल यह है कि पशु पक्षी भी टंकी में पानी ढूंढ नहीं पाते हैं। टंकी द्वारा सप्लाई की पाइप जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गई है। यहां पर तैनात कर्मचारी का कोई पता नही है। विभागीय अधिकारियों से ग्रामीणों ने कई बार शिकायत की, परंतु अभी तक अधिकारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया। स्थिति यह है कि ग्रामीणों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता हैं। हलियापुर-बेलवाई रोड़ बनने के बाद जगह-जगह लगाई गई पाइप ध्वस्त हो गई। जिससे पानी सप्लाई बंद हो गया है। देहली बाजार निवासी रमादत्त तिवारी ने बताया कि जिलाधिकारीसे शिकायत की गई है, लेकिन अभी तक पानी की सप्लाई नहीं हो पाई। अवधेश अग्रहरि ने बताया की पानी की टंकी साल दो साल चलने के बाद बंद हो गई। ग्रामीण सत्यदेव, अरविंद तिवारी, अरूण मिश्रा, पप्पू पांडे , कैलाश पंडित ने पानी की टंकी चलवाये जाने की मांग जिलाधिकारी से की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।