Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsExcitement Soars in India as Cricket Fans Unite for Champions Trophy Final

अमेठी-चैंपियन ट्राफी फाइलन मुकाबला,सड़कों पर सन्नाटा

Sultanpur News - गोसाईंगंज में भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियन ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। लोग अपने काम छोड़कर मैच देखने लगे। चाय की दुकानों और सार्वजनिक स्थलों पर भारी भीड़ जुटी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरSun, 9 March 2025 06:02 PM
share Share
Follow Us on
अमेठी-चैंपियन ट्राफी फाइलन मुकाबला,सड़कों पर सन्नाटा

गोसाईंगंज,संवाददाता। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए चैंपियन ट्राफी के फाइनल मुकाबले को लेकर शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। गांवों और कस्बों में लोग अपने रोजमर्रा के कामकाज छोड़कर मैच देखने के लिए टीवी और मोबाइल स्क्रीन से चिपके रहे। सड़कों पर सन्नाटा रहा। कई जगहों पर चाय की दुकानों, रेस्टोरेंट और सार्वजनिक स्थलों पर क्रिकेट प्रेमियों की भारी भीड़ देखने को मिली। लोग अपने चहेते खिलाड़ियों को सपोर्ट करते नजर आए, तो वहीं टीम इंडिया की जीत के लिए दुआएं भी मांगी गईं। गोसाईंगंज और बरौंसा,जयसिंहपुर जैसे इलाकों में मैच का अलग ही माहौल देखने को मिला। लोग दुकानों पर इकट्ठा होकर मैच देख रहे थे, जबकि कई युवाओं ने अपने मोबाइल फोन पर लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए मुकाबले का आनंद लिया। मैच के दौरान तालियों की गूंज सुनाई दी, वहीं जब भारत के गेंदबाजों ने विकेट चटकाए तो दर्शकों में जोश दोगुना हो गया। बरौंसा में मैच देख रहे अजय दुबे,अश्वनी वर्मा,सुभाष,धर्मेंद्र ने कहा, फाइनल मुकाबले का रोमांच ही अलग होता है। यह सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि पूरे देश की भावनाओं से जुड़ा होता है। जब टीम इंडिया खेलती है, तो हम सब एकजुट होकर उन्हें सपोर्ट करते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।