बार्डर तक ड्यूटी कर गांव का गौरव बेनीं बेटियां
कुड़वार, संवाददाता गांव के परिवेश से निकलकर बेटियां अब अपने गांव का गौरव बढ़ा
कुड़वार, संवाददाता गांव के परिवेश से निकलकर बेटियां अब अपने गांव का गौरव बढ़ा रही हैं। वे सरहद पर राइफल लेकर सीमा की निगरानी, पुलिस की वर्दी पहनकर प्रदेश की सेवा और ग्राम पंचायत अधिकारी बन ब्लॉक में गांवों के विकास में भागीदारी कर रही हैं।
कुड़वार ग्राम पंचायत के पूरे दयाराम तिवारी गांव की बेटियां अब अपने जज्बे से सरकारी नौकरियों में भर्ती होकर देश व प्रदेश को सेवा दे रही हैं। इस गांव के पवन कुमार तिवारी की एक बेटी प्रीती ग्राम पंचायत अधिकारी और दूसरी प्रिया सीमा सुरक्षा बल में भर्ती हुई है। वहीं गांव के ही अरविंद कुमार तिवारी की बेटी प्रतिभा तिवारी पुलिस में भर्ती होकर अपनी सेवाएं दे रही है। साधारण परिवार में जन्मी बेटियां अपनी मेहनत व लगन से आगे बढ़ने में कामयाब हुई हैं। इन बेटियों की प्रारम्भिक शिक्षा परिषदीय विद्यालयों में हुई। इण्टर व ग्रेजुएशन भी स्थानीय विद्यालयों से हुआ। प्रीती बीएड डिग्री के साथ कॉम्पटीशन की तैयारी घर पर रहकर करती रहीं। उसका चयन एकलव्य बालिका विद्यालय में हुआ। उसके बाद उसका चयन ग्राम पंचायत अधिकारी के पद पर हो गया है। प्रीती के अन्दर अभी और आगे बढ़ जज्बा है। प्रिया सीमा सुरक्षा बल में शुक्रवार को पास आउट हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।