Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सुल्तानपुरElectricity Department s Intensive Check in Lambhua Recovers 2 5 Lakh

सुलतानपुर-सघन चेकिंग अभियान में वसूले ढाई लाख रुपए

लंभुआ में विद्युत विभाग ने सघन चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें ढाई लाख रुपए की राजस्व वसूली की गई। बकाया बिल के चलते दर्जनों कनेक्शन काटे गए, और एक व्यक्ति विद्युत चोरी करते हुए पकड़ा गया। उपखंड अधिकारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरFri, 18 Oct 2024 11:21 PM
share Share

लंभुआ, संवाददाता। विद्युत विभाग की टीम ने लंभुआ में सघन चेकिंग अभियान चलाया और ढाई लाख रुपए की राजस्व वसूली की। दर्जनों विद्युत कनेक्शन बिल बकाया होने के कारण काटे गए। तथा एक व्यक्ति को चोरी करते हुए भी पकड़ा गया। शुक्रवार को लम्भुआ में अधिशाषी अभियंता जगदीश पटेल, उपखंड अधिकारी मृत्युंजय शर्मा के नेतृत्व में विद्युत विभाग की टीम ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। विद्युत कर्मियों ने ज्यादा विद्युत बिल बकाया रहने वाले उपभोक्ताओं के केवल काटे तथा 40 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए और ढाई लाख रुपए की राजस्व वसूली की गई। इसके अलावा एक व्यक्ति विद्युत चोरी करते हुए पकड़ा गया। उपखंड अधिकारी श्री शर्मा ने बताया कि यह चेकिंग अभियान चलता रहेगा, विच्छेदन से बचने के लिए उपभोक्ता अपना बिल जमा कर दें। अगर केबल कटने के बाद बिना विद्युत बिल जमा किए कोई उपभोक्ता केबल जोड़ता है, तो उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें