Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsElderly Man Complains of Wall Demolition by JCB in Bhawanipur Village

सुलतानपुर:जेसीबी से दीवार गिराने की शिकायत, जांच का आदेश

Sultanpur News - जयसिंहपुर, संवाददाता क्षेत्र के भवानीपुर गांव में एक बुजुर्ग ने जेसीबी से कच्चे घर

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरThu, 16 Jan 2025 04:34 PM
share Share
Follow Us on

जयसिंहपुर, संवाददाता क्षेत्र के भवानीपुर गांव में एक बुजुर्ग ने जेसीबी से कच्चे घर की दीवार को रात में जेसीबी से गिराए जीने की शिकायत की है। तहसीलदार ने मोतिगरपुर पुलिस को जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है। पीड़ित ने न्याय दिलाए जाने की मांग अधिकारियों से की है।

जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव निवासी बुजुर्ग रामशब्द पाठक ने दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि 12 जनवरी 2025 को गांव के ही कुछ लोगों ने उसके कच्चे घर की दीवार को जबरन आधी रात को जेसीबी लगाकर गिरवा दिया। इसके कुछ दिन पहले आरोपी कई पेड़ भी काट ले गए। आरोप है की दीवार गिराये जाने के दौरान जब उसने विपक्षियों को मना किया तो उसके साथ गाली गलौज और मारने के लिए दौड़ा लिया गया। पीड़ित की शिकायत पर तहसीलदार जयसिंहपुर ने मोतिगरपुर पुलिस को जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है। पीड़ित का कहना है कि दीवार गिराये जाने से उसका काफी नुकसान हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें