Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सुल्तानपुरEducational Tour for Students Under National Innovation Campaign in Jayasinghpur

शैक्षिक भ्रमण के लिए रवाना हुए छात्र

जयसिंहपुर में मंगलवार को राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत छात्रों को एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण पर भेजा गया। खंड शिक्षा अधिकारी शिव शंकर मिश्रा की अगुवाई में बच्चों को चीनी मिल सुलतानपुर ले जाया गया। इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरTue, 19 Nov 2024 05:54 PM
share Share

जयसिंहपुर, संवाददाता। मंगलवार को राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत जयसिंहपुर विकास क्षेत्र के कंपोजिट और जूनियर हाईस्कूल में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण के लिए रवाना किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी शिव शंकर मिश्रा की अगुवाई में ब्लॉक संसाधन केंद्र जयसिंहपुर से बच्चों को किट और टोपी के साथ बस से चीनी मिल सुलतानपुर ले जाया गया। जयसिंहपुर खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि शैक्षिक भ्रमण के जरिये, बच्चों को किताबों मे पढ़े गये सिद्धांतों का व्यावहारिक अनुभव मिलता है। इससे शिक्षा रोचक बनती है और बच्चों को सीखने में दिलचस्पी बढ़ती है। इससे बच्चों मे अनुशासन और पढ़ाई के प्रति नवाचार विकसित होता है। बच्चों ने चीनी मिल पहुंचकर मशीन में गन्ने से लेकर चीनी बनने की प्रक्रिया तक देखा और सीखा। बच्चे यात्रा को लेकर काफी उत्साहित थे। इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष जय प्रकाश वर्मा, विज्ञान एआरपी अजित सिंह यादव, देवेंद्र प्रताप सिंह, प्रमोद सिंह यादव, वविता पाण्डेय, रितेश त्रिपाठी, गौरव त्रिपाठी, जय कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें