Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsDrug Inspector Seizes Two Illegal Medical Stores in Chanda

बगैर लाइसेंस के संचालित दो मेडिकल स्टोर सीज

Sultanpur News - चांदा, संवाददाताबगैर लाइसेंस के संचालित दो मेडिकल स्टोर सीजबगैर लाइसेंस के संचालित दो मेडिकल स्टोर सीजबगैर लाइसेंस के संचालित दो मेडिकल स्टोर सीजबगैर

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरSat, 1 March 2025 12:02 AM
share Share
Follow Us on
बगैर लाइसेंस के संचालित दो मेडिकल स्टोर सीज

चांदा, संवाददाता ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा अवैध रूप से संचालित मेडिकल स्टोरों के खिलाफ अभियान के तहत दो मेड़किल स्टोर सीज हुए।

शुक्रवार को दोपहर बाद स्थानीय चांदा कोतवाली क्षेत्र के भौरियार गांव के नहर की पटरी के किनारे संचालित दो मेडिकल स्टोर पर ड्रग इंस्पेक्टर राजू प्रसाद अपनी टीम के साथ छापेमारी की। जिसमे एक मेडिकल स्टोर दिनेश कुमार पुत्र विशुन प्रसाद व दूसरा डॉ राम सरन पुत्र गुड्डूल का बिना लाइसेंस के संचालित मिला। जिसके बाद से दोनों मेडिकल स्टोर की दवाईयां भरकर सीज की गई। जिसमे दिनेश कुमार की दुकान से लगभग 70 हजार कीमत के जबकि डॉ राम सरन की दुकान से सोलह हजार की कीमत के दवा भरकर सीज कर लैब जांच के लिए भेजा गया। दोनों के खिलाफ न्यायालय में परिवाद दायर कर कार्यवाही के लिए लिखा पढ़ी हुई । इस तरह की कार्यवाही से गावों की गलियों व कस्बों में अवैध रूप से बिना लाइसेंस के संचालित मेडिकल स्टोर संचालको में हड़कम्प मचा हुआ है। इस सम्बन्ध में राजू प्रसाद ने बताया कि इन दोनों की काफी दिनों से शिकायत मिल रही थी। जिसके तहत आज निरीक्षण में अवैध पाये जाने पर कार्यवाही हुई आगे भी इसी तरह अवैध रूप से संचालित मेडिकल स्टोरों पर कार्यवाही जारी रहेगी ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें