सुलतानपुर: पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर दुर्घटना में घायल चालक की मौत
Sultanpur News - बिहार के रहने वाले चालक की लखनऊ के अस्पताल में हुई मौत चालक के
बिहार के रहने वाले चालक की लखनऊ के अस्पताल में हुई मौत चालक के चाचा द्वारा तहरीर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है
सुलतानपुर। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना में घायल चालक की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई है। घटना से जहां परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेजा है। मृतक के चाचा की तहरीर पर हलियापुर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के किमी 89 पर मंगलवार देर रात तेज रफ्तार वाहन ने चालक को टक्कर मार दिया था। यूपीडा अधिकारी से मिली के अनुसार चालक लोकेश कुमार पुत्र संजय लाल निवासी पंच मोहल्ला काठमंची थाना बिठनू जनपद गया (बिहार) का निवासी था। वो छह लोगों के साथ बीकानेर (राजस्थान) से भ्रमण कर वापस गया (बिहार) जा रहे थे। मंगलवार रात लगभग डेढ़ बजे हलियापुर थाना क्षेत्र के डेहरियांवा गांव के निकट पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर वाहन रोककर लघुशंका करने गया था।
इसी बीच चालक लोकेश कुमार वाहन से नीचे उतरकर खड़ा था कि पीछे से आ रहा तेज रफ्तार अज्ञात वाहन टक्कर मारते हुए भाग निकला। उसे इलाज के लिए उसके चाचा गोविंद लाल पाठक पुत्र विष्णु लाल पाठक निजी वाहन से लखनऊ के मेदान्ता अस्पताल ले गए थे। जहां इलाज के दौरान बुधवार को लोकेश की मौत हो गई। इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के चाचा द्वारा तहरीर दी गई है मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।