Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सुल्तानपुरDream 11 Game Suicide Case Court Summons Investigator Over Lax Probe

लचर विवेचना पर कोर्ट ने तलब किया

सुलतानपुर में ड्रीम 11 गेम के कारण आत्महत्या के मामले में न्यायिक मजिस्ट्रेट ने विवेचक को तलब किया। राकेश यादव ने गेम में जीते रुपए देने के दबाव में आत्महत्या की। उसकी मां ने पुलिस पर आरोपियों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरTue, 19 Nov 2024 10:54 PM
share Share

सुलतानपुर, संवाददाता। ड्रीम 11 गेम के चक्कर में हुई आत्महत्या के मामले में लचर विवेचना पर न्यायिक मजिस्ट्रेट अविनाश चंद्र गौतम ने मुंशीगंज थाने के विवेचक को तलब किया है। अमेठी जिले के सराय खेमा निवासी राकेश यादव को गेम में जीते रुपए देने का दबाव बनाने और आत्महत्या को उकसाने का मुकदमा दर्ज हुआ था। मृतक की मां शांति देवी ने वकील रवि शुक्ला के जरिए अदालत में याचिका दाखिल कर कहा कि पुलिस ने आरोपियों पर कुछ लोगों के दबाव में कार्रवाई नहीं की। कोर्ट ने मामले के विवेचक को 25 नवम्बर को केस डायरी के साथ तलब करने की नोटिस जारी की है। मामले में अनुराग जायसवाल, तूफान सिंह, विशाल सिंह व हंसराज मौर्य आरोपी हैं। अधिवक्ता ने बताया कि राकेश ने ड्रीम 11 मोबाइल गेम में तीन लाख 55 हजार रुपए जीते थे, जिसके बाद आरोपी उसे लगातार धमका रहे थे और उससे 56 हजार रुपए ले लिया था। आरोपियों के उत्पीड़न और धमकियों से तंग आकर राकेश ने फांसी लगाकर जान दी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें