Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsDistrict Magistrate Reviews Progress of Development Projects Emphasizes Labor Utilization

50 लाख से ऊपर की परियोजनाओं के निर्माण कार्य में तेजी लाएं

Sultanpur News - जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन परियोजनों के प्रगति की समीक्षा की मानवश्रम को बढ़ाकर कार्य समय

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरThu, 16 Jan 2025 11:35 PM
share Share
Follow Us on

जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन परियोजनों के प्रगति की समीक्षा की मानवश्रम को बढ़ाकर कार्य समय से पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए

सुलतानपुर, संवाददाता। कलेक्ट्रेट सभागार में 50 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं एवं विकास कार्यों की प्रगति समीक्षा मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के माध्यम से की गई। जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में विभागवार संचालित परियोजनाओं की प्रगति के बारे में सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों और कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि से जानकारी ली गई। कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी निर्माण कार्य पूर्ण हो गये हैं उन्हें यथाशीघ्र हैण्डओवर करा लिया जाय, जिससे जनपद की रैंक और बेहतर बनाई जा सके। कहा कि जो भी निर्माण कार्य चल रहे हैं उसमे मानवश्रम को बढ़ाकर कार्य को समय से गुणवत्तापूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्माणाधीन परियोजनाओं से सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं यथा-यूपीपीसीएल, सिडको, सीएलडीएफ, राजकीय निर्माण निगम के अधिशासी अभियन्ताओं को कार्यों को ससमय कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। पर्यटन, सेतु निगम, निर्माणाधीन राजकीय इंटर कॉलेज पिपरी, सद्भावना मंडप के निर्माण कार्यों की भी प्रगति समीक्षा की गई। बैठक में सीडीओ अंकुर कौशिक ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की प्रगति, बेसिक शिक्षा, पर्यटन, जल जीवन मिशन, सेतु निर्माण, लोक निर्माण विभाग, ओडीओपी, कन्या सुमंगला योजना, पंचायती राज विभाग, यूपी नेडा आदि विभागों की सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से प्रगति समीक्षा की।

डीएम ने कहा कि जिन-जिन विभागों की रैंकिंग में इस माह गिरावट हुई है वे सभी विभाग रैंकिंग सुधारने हेतु डाटा फीडिंग का कार्य सावधानी पूर्वक समय से कर लें। विभाग की योजनाओं/कार्यों तथा जन कल्याणकारी कार्यक्रमों को पात्र व्यक्तियों तक प्रत्येक दशा में पहुंचाना सुनिश्चित करें।

बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट वैशाली चौपड़ा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ओपी चौधरी, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय, डीएफओ अमित सिंह, उप कृषि निदेशक रामाश्रय यादव, परियोजना निदेशक (डीआरडीए) अशोक सिंह, अधिशाषी अभियन्ता लोनिवि अरूण कुमार, डीसी मनरेगा/एनआरएलएम केडी गोस्वामी, जिला पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक कुमार तिवारी, जिला कृषि अधिकारी सदानन्द चौधरी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेन्द्र गुप्ता, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी ददन कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी वीपी वर्मा उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें