सुलतानपुर: बाल क्रीडा प्रतियोगिता में बच्चों की प्रतिभा का प्रदर्शन
बेसिक शिक्षा परिषद की दो दिवसीय बाल क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता बेसिक शिक्षा परिषद की दो दिवसीय बाल क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता बेसिक शिक्
बेसिक शिक्षा परिषद की दो दिवसीय बाल क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता जिला स्तर पर चयनित बच्चे मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल किए जाएंगे
सुलतानपुर।
बेसिक शिक्षा परिषद की दो दिवसीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ बुधवार को महात्मा गांधी स्मारक इंटर कॉलेज के मैदान पर किया गया। मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेन्द्र गुप्ता ने ध्वजारोहण एवं गुब्बारे एवं कबूतर छोड़कर औपचारिक रूप से खेल प्रतियोगिता का प्रारंभ किया। प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में अतिथियों का बेसिक शिक्षा महकमे के खेल स्काउट एवं व्यायाम शिक्षकों राहुल तिवारी, ज्योति सिंह, मुनेंद्र मिश्रा ने बुके और स्मृति चिन्ह, बैच और टोपी लगाकर स्वागत किया। इससे पूर्व कार्यक्रम शुभारंभ में मुख्य अतिथियों के सामने जिले के सभी विकास खंडों के बच्चों ने मार्च पास्ट करके सलामी दिया और मुख्य अतिथियों के समक्ष 100 मीटर की दौड़ कराई गई। कार्यक्रम के शुभारंभ में बच्चों ने मनमोहक स्वागत गीत और योग का प्रस्तुत करके अतिथियों और मैदान में सभी को मंत्र मुक्त कर दिया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेन्द्र गुप्ता ने कहा कि दो दिवसीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में जिले के सभी विकास खण्डों के बच्चे प्रतिभाग किए हैं। समय-समय पर प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाता है,यहां से चयनित बच्चे मण्डल स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में शामिल होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।