Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सुल्तानपुरDistrict Agricultural Officer Inspects Fertilizer Availability in Lambhua

सुलतानपुर-खाद दुकानों तथा राजकीय बीज भंडार की जांच

लंभुआ के जिला कृषि अधिकारी सदानंद चौधरी ने खाद की दुकानों का निरीक्षण किया और कहा कि जनपद में खाद की कोई कमी नहीं है। दुकानों पर खाद की उपलब्धता सही पाई गई। उन्होंने राजकीय बीज भंडार का भी निरीक्षण...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरFri, 25 Oct 2024 07:49 PM
share Share

लंभुआ। जिला कृषि अधिकारी सदानंद चौधरी ने शुक्रवार को लंभुआ में खाद की दुकानों का निरीक्षण और सत्यापन किया। कहा कि जनपद में खाद की कोई कमी नहीं है, मांग के अनुसार पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है। दुकानों पर भी खाद की उपलब्धता पाई गई। सत्यापन में सब सही पाया गया। इसके बाद उन्होंने विकासखंड परिसर में स्थित राजकीय बीज भंडार का निरीक्षण किया और पास मशीन से किसानों को बीज वितरण कराया। अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसानों को कहीं कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें