Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsDistribution of Swamitva Cards Under Gharouni Scheme by State Minister in Sultanpur

76 हजार 383 लोगों को मिला घर का मालिकाना दस्तावेज

Sultanpur News - राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र ने जिला मुख्यालय पर बांटी घरौनी76 हजार 383 लोगों को मिला घर का मालिकाना दस्तावेज76 हजार 383 लोगों को मिला घर का मालिकाना दस

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरSun, 19 Jan 2025 12:29 AM
share Share
Follow Us on

राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र ने जिला मुख्यालय पर बांटी घरौनी योजना के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों को स्वामित्व कार्ड किया गया वितरित

सुलतानपुर, संवाददाता

शनिवार को जिला मुख्यालय समेत अन्य चार तहसीलों में 76 हजार 383 लोगों को उनके घर का स्वामित्व प्रमाणपत्र वितरित किया गया। इस मौके पर प्रधानमंत्री का लाइव प्रसारण भी देखा गया। शहर के पं. रामनरेश सभागार में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आयुष खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग दयाशंकर मिश्र 'दयालु' ने लाभार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित किया।

इस अवसर पर एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक सदर राज प्रसाद उपाध्याय, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद प्रवीन अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक, अपर जिलाधिकारी (वि/रा)/जनपदीय नोडल अधिकारी घरौनी वितरण एस. सुधाकरन, मुख्य राजस्व अधिकारी बाबू राम, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सीतासरण सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व लाभार्थीगण उपस्थित रहे। इसी प्रकार जनपद के समस्त तहसीलों में भी घरौनी वितरण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा व सुना गया तथा पात्र लाभार्थियों को मालिकाना दस्तावेज/सम्पत्ति कार्ड प्रदान किया गया। स्वामित्व योजना के तहत जनपद के 448 ग्राम पंचायतों के अन्तर्गत लगभग 76383 लाभार्थियों को मालिकाना दस्तावेज/ सम्पत्ति कार्ड वितरण किया गया।

जयसिंहपुर संवाद के अनुसार जयसिंहपुर तहसील सभागार में शनिवार को सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय ने ओड़ौली गांव के 23 और रामपुर के 37 लोगों को घरौनी के स्वामित्व का कागजात वितरित किया। मौजूद लोगों को घरौनी के महत्व के बारे में बताते हुए विधायक ने कहा कि घरौनी का स्वामित्व कार्ड मिलने से लोगों में आबादी की जमीनों को लेकर विवाद कम हो जाएंगे। ब्लॉक मुख्यालय पर एडीओ पंचायत राम जी लाल,लेखाकार सुरेंद्र विश्वकर्मा की मौजूदगी में गोपालपुर, गंगेव, बगियागांव, साटा,सरतेजपुर समेत कई गांवो के 150 ग्रामीणों को घरौनी के स्वामित्व कार्ड वितरण किया गया। इस मौके पर भाजपा नेता रत्नेश तिवारी,राम जीत पाल, हरिशंकर वर्मा ,समरबहादुर तिवारी, हितलाल,अरुण प्रजापति आदि लोग मौजूद रहे। बल्दीराय संवाद के अनुसार स्वामित्व योजना के तहत शनिवार को बल्दीराय तहसील क्षेत्र में 6000 घरौनियों का वितरण किया गया। उप जिलाधिकारी गामिनी सिंगला और तहसीलदार अरविंद तिवारी ने घरौनियों का वितरण किया। बल्दीराय तहसील की घरौनिया विकास खंड बल्दीराय व विकास खंड धनपतगंज में ही दी गईं। इस दौरान प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के उद्बोधन का भी सजीव प्रसारण दिखाया गया। एडीओ पंचायत दयावंत सिंह, राजू सोनी, प्रधान प्रतिनिधि मनीष सिंह,अमर नाथ, ग्राम पंचायत सचिव घनश्याम यादव, राहुल यादव, हौसिला प्रसाद, वेद प्रकाश यादव,रोहित सिंह,कपिल विश्वकर्मा,चंचल प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।

लंभुआ संवाद के अनुसार विधायक सीताराम वर्मा ने लोगों को घरौनी वितरित की। इस मौके पर तहसीलदार देवानंद तिवारी, सभासद डॉ केपी सिंह, प्रशांत चतुर्वेदी, हरिओम अग्रहरि, लेखपाल ब्रजेश उपाध्याय, रिंकू पाल आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें