बीस वर्ष में ठीक नहीं हो सकी दौलतपुर नयेपुरवा की सड़क
Sultanpur News - गोसाईगंज,संवाददाताबीस वर्ष में ठीक नहीं हो सकी दौलतपुर नयेपुरवा की सड़कबीस वर्ष में ठीक नहीं हो सकी दौलतपुर नयेपुरवा की सड़कबीस वर्ष में ठीक नहीं हो सकी
गोसाईगंज,संवाददाता फोटो 25- खराब पड़ी है दौलतपुर नयेपुरवा की सड़क
जयसिंहपुर क्षेत्र की बहुत सी सड़के खराब स्थित में है। एक ऐसी सड़क दौलतपुर नयेपुरवा की है। इसकी लम्बाई मात्र एक किलो मीटर है। इस सबके बावजूद इसकी मरम्मत बीस वर्षों से नही हो पा रही है।
दौलतपुर से नयेपुरवा को जोड़ने वाली एक किलोमीटर की लंबी सड़क का निर्माण दो दशक पहले ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की ओर किया गया था। यह करीब बीस वर्ष से खस्ताहाल स्थित में है। शुरुआत में कहीं कहीं गड़बड़ थी,अब सड़क पर केवल बोल्डर गिट्टी रह गई है। जिसके कारण इस पर पैदल चलना भी लोगों का दूभर हो जाता है। गांव निवासी गजेन्द्र,धर्मराज,आलोक का कहना है कि इस सड़क की मरम्मत को लेकर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से कई बार गुहार लगाई जा चुकी है। इस सब के बावजूद सड़क मरम्मत को लेकर कोई प्रभावी कार्रवाई अब तक नही दिखी है। ग्रामवासियों ने डीएम से सड़क मरम्मत करवाए जाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।