Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsCultural Program and Award Ceremony Held at AK Education Niketan Gosai Ganj

सुलतानपुर: बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाने को सांस्कृतिक कार्यक्रम

Sultanpur News - गोसाईगंज में एके शिक्षा निकेतन में कटका क्लब और देवा पब्लिकेशन के संयुक्त तत्वावधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिला पंचायत सदस्य अजय चतुर्वेदी ने कहा कि ऐसे आयोजन...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरWed, 15 Jan 2025 11:25 PM
share Share
Follow Us on

गोसाईगंज,संवाददाता। एके शिक्षा निकेतन अंगनाकोल में कटका क्लब और देवा पब्लिकेशन के संयुक्त तत्वावधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अथिति जिला पंचायत सदस्य अजय चतुर्वेदी नंदन ने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभा को निखारने का कार्य करते है। शिक्षा प्रकोष्ठ अध्यक्ष शीतला प्रसाद पांडेय ने कहा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर हम सब बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाने का कार्य कर सकते है। अध्यक्ष सौरभ मिश्रा बच्चों को अच्छी शिक्षा की पैरवी की। कार्यक्रम का संचालन और प्रस्तुतीकरण रवि दीप म्यूजिकल ग्रुप ने किया।

देव पब्लिकेशन के डायरेक्टर डीएस जायसवाल ने आए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। यहां अवध नामा रत्न सम्मान से 21 लोगों और पौधरोपण कार्यक्रम में सहयोग करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पवन सिंह, इंजी.रूपेश सिंह,शैलेंद्र सिंह पसरवन,राम अचल यादव, रमेश दुबे, बृजेंद्र मिश्रा,संदीप मिश्रा,रवि प्रजापति,लाल जी तिवारी, डॉक्टर अनुप मिश्र,नरेंद्र कुमार मिश्र,अर्जुन पाल, हरी गोविंद पांडेय आदि लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें