घायल मवेशियों को नोच रहे कौवे
कुड़वार, संवाददाता घायल मवेशियों को नोच रहे कौवेघायल मवेशियों को नोच रहे कौवेघायल मवेशियों को नोच रहे कौवेघायल मवेशियों को नोच रहे कौवेघायल मवेशियों क
कुड़वार, संवाददाता गांवों में छोड़े गए छुट्टा मवेशियों के साथ गांव के ही लोग क्रूरता पर उतर रहे हैं। नतीजा यह है कि इन बेजुबानों को जिंदा ही कौवे नोच रहे हैं। जिम्मेदार मौन हैं। गांवों में घूम रहे छुट्टा मवेशियों को पकड़कर गोशाला भेजने का का ग्राम पंचायत स्तर पर होना था। लेकिन यह ब्लाक मुख्यालय की निष्क्रियता से सफल नहीं हो पाया।
नतीजा यह है कि गांवों में काफी संख्या में छुट्टा मवेशी जिसमें गाय व बछड़े शामिल हैं घूम रहे हैं। जिससे किसानों की फसल चौपट हो रही है। कुछ किसान क्रूरता पर उतर कर इन बेजुबानों पर धारदार हथियार से हमला भी कर दे रहे हैं। जिससे बेजुबान घाव से कराह रहे हैं। पहला मामला सोहगौली ग्राम पंचायत के कामतापुर का है। गौरक्षा वाहिनी के उदय प्रकाश मिश्रा ने बताया कि छुट्टा सांड को किसी ने धारदार हथियार से पीठ में मार दिया है। जिससे घाव बड़ा हो रहा है। बेजुबान को जीते ही कौवे नोच कर खा रहे हैं। दूसरा मामला कुड़वार कस्बे का है। एक लाल रंग के सांड़ को पीछे किसी ने नुकीली चीज से मार दिया है। जिससे उसका घाव बढ़ता जा रहा है। घाव से लगातार खून गिर रहा है। जिनको देखने वाला कोई नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।