Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सुल्तानपुरCritical Need for X-Ray and Ultrasound Machines in Birsinghpur Hospital

सुलतानपुर-बिरसिंहपुर में अल्ट्रासाउंड-एक्सरे मशीन की दरकार

जयसिंहपुर स्थित बिरसिंहपुर सौ बेड अस्पताल में एक्सरे और अल्ट्रासाउंड मशीन की आवश्यकता है। मरीज मजबूरी में बाहर से जांच करवा रहे हैं। विधायक राज प्रसाद उपाध्याय ने शासन से मशीनों की उपलब्धता के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरFri, 22 Nov 2024 07:04 PM
share Share

जयसिंहपुर, संवाददाता। बिरसिंहपुर सौ बेड अस्पताल में एक्सरे और अल्ट्रासाउंड मशीन की जरूरत है । यहाँ तक कि अस्पताल में सेल काउंट मशीन भी नही है। मजबूरी में मरीज बाहर से एक्सरे-अल्ट्रासाउंड करा रहे हैं। सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय का कहना है कि जांच मशीनों की उपलब्धता को शासन स्तर पर प्रयास जारी है । जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के बिरसिंहपुर स्थित सौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय का लोकार्पण डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने 30 मई 2023 को किया था। अस्पताल में एक्सरे और अल्ट्रासाउंड मशीन उपलब्ध नही हो पाई है । जांच के लिए हर रोज मरीजों को रुपया खर्च करना पड़ रहा है।यहां तक कि सेल काउंट मशीन भी अस्पताल में उपलब्ध नही है। अस्पताल में प्रसव सेवा संचालित है। जिसमें अक्सर अल्ट्रासाउंड की जरूरत पड़ती है। अस्पताल में हड्डी की बीमारी से जुड़े दर्जनों मरीज अस्पताल प्रतिदिन पहुंचते हैं उन्हें भी एक्सरे की जरूरत पड़ती है ।

अस्पताल के सीएमएस डॉ. राज कमल चौरसिया ने बताया कि मशीनों को उपलब्ध कराए जाने के लिए पत्र लिखा गया है । धनराशि आवंटन के बाद ही मशीनों की खरीद की जा सकती है। उपलब्ध संसाधनों में मरीजों को बेहतर सुविधा प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें