Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सुल्तानपुरCourt Orders Release of Jewelry Worth 1 5 Crore in Sultanpur Robbery Case

कोर्ट के आदेश के बाद भी डकैती का जेवर नहीं हो सका रिलीज

कोर्ट के आदेश के बाद भी डकैती का जेवर नहीं हो सका रिलीजकोर्ट के आदेश के बाद भी डकैती का जेवर नहीं हो सका रिलीजकोर्ट के आदेश के बाद भी डकैती का जेवर नह

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरTue, 17 Sep 2024 04:54 PM
share Share

सुलतानपुर। चौक में भरत जी सोनी की दुकान में 28 अगस्त को हुई डकैती में गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से बरामद आभूषणों को दुकान मालिक के पक्ष में रिलीज करने काआदेश सीजेएम नवनीत सिंह ने बीते शुक्रवार को दिया। बावजूद इसके कानूनी दावपेंज में मंगलवार को भी जेवर रिलीज नहीं हो सका।

अधिवक्ता दीपांशु निगम ने बताया कि डेढ़ करोड़ धनराशि की संपत्ति का जमानतनामा भरत की पत्नी बबिता, पुत्र अतुल और बहू मीनू ने दाखिल किए। हालांकि कोर्ट ने पहले ही रिलीज आदेश जारी कर दिया था, लेकिन पुलिस ने बिना बंध पत्र और मुचलके पर जेवर रिलीज करने से इंकार कर दिया। सोमवार को बंध पत्र दाखिल करने औपचारिकता पूरी की गई थी जो मंगलवार को कोतवाली पहुंचा। अब बुधवार को आभूषण रिलीज होने की संभावना है। कोर्ट ने लगभग सवा दो किलोग्राम सोना और 20 किलो चांदी को पीड़ित के पक्ष में रिलीज करने का आदेश पुलिस को दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख