सुलतानपुर: सासंद संजय सिंह पर नहीं तय हो सके आरोप
Sultanpur News - सुलतानपुर। आदर्श चुनाव आचार संहिता और महामारी अधिनियम के उल्लंघन के
सुलतानपुर। आदर्श चुनाव आचार संहिता और महामारी अधिनियम के उल्लंघन के मामले में राज्यसभा सांसद संजय सिंह समेत अन्य आरोपियों के हाजिर नहीं होने से कोर्ट में सोमवार को भी आरोप तय नहीं हो सके।
विशेष कोर्ट के मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा ने आरोप तय करने के लिए सांसद समेत सभी आरोपियों को नौ जनवरी को कोर्ट में हाजिर रहने का आदेश दिया है । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान 13 अप्रैल 2021 को बंधुआ कला थाना क्षेत्र के हसनपुर में आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी सलमा बेगम के पक्ष में बिना अनुमति जनसभा करने के आरोप में तत्कालीन एसओ प्रवीण कुमार यादव ने यह केस दर्ज कराया था जिसमें आरोपियों पर मुकदमा विचाराधीन है। लोक अभियोजक कालिका प्रसाद मिश्र ने बताया कि इस मुकदमे में आरोप तय होने हैं लेकिन सांसद समेत अन्य 13 आरोपियों के नहीं हाजिर आने से सुनवाई कई बार टल चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।