Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsCourt Delays Charges Against MP Sanjay Singh in Election Code Violation Case

सुलतानपुर: सांसद संजय सिंह पर नहीं तय हो सके आरोप

Sultanpur News - सुलतानपुर में राज्यसभा सांसद संजय सिंह और अन्य आरोपियों पर आदर्श चुनाव आचार संहिता और महामारी अधिनियम के उल्लंघन के मामले में कोर्ट में आरोप तय नहीं हो सके। विशेष कोर्ट के मजिस्ट्रेट की अनुपस्थिति के...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरMon, 13 Jan 2025 06:20 PM
share Share
Follow Us on

सुलतानपुर। आदर्श चुनाव आचार संहिता और महामारी अधिनियम के उल्लंघन के मामले में राज्यसभा सांसद संजय सिंह समेत अन्य आरोपियों पर कोर्ट में सोमवार को भी आरोप तय नहीं हो सके। विशेष कोर्ट के मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा के अवकाश पर होने के कारण अगली तारीख 24 जनवरी नियत की गई है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान 13 अप्रैल 2021 को बंधुआ कला थाना क्षेत्र के हसनपुर में आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी सलमा बेगम के पक्ष में बिना अनुमति जनसभा करने के आरोप में तत्कालीन एसओ प्रवीण कुमार यादव ने यह केस दर्ज कराया था, जिसमें आरोपियों पर मुकदमा विचाराधीन है। लोक अभियोजक कालिका प्रसाद मिश्र ने बताया कि केस में आरोप तय होने हैं,पर सांसद समेत अन्य 13 आरोपियों के नहीं हाजिर आने से सुनवाई कई बार टल चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें